about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

वंदे भारत मिशन, चार्टर और एयर बबल उड़ानों से लाए जा रहे हैं प्रवासी राजस्थानी

Share it:

Vande Bharat Mission, Charter and Air Bubble flights are being brought in Overseas Rajasthan

जयपुर (Rajasthan News)। वंदे भारत मिशन (Vande bharat Mission) में प्रवासी राजस्थानियों को जयपुर लाने का सिलसिला सितंबर माह में भी जारी रहेगा। खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व संयोजक एयर सेल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत सितंबर में 6 फ्लाइटों से प्रवासी राजस्थानियों को लाने का कार्यकम तय हैं। इनमें अबूधाबी से 2 और दुबई से चार उड़ानों से प्रवासी राजस्थानी जयपुर आएंगे। शुक्रवार को भी करीब 175 प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर अबुधाबी से एक फ्लाइट पहुंची।

दोपहर में लंबी नींद से दिल की बीमारी, मौत का खतरा : शोध

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत तय उड़ानों के साथ ही चार्टर फ्लाइटों से भी विदेशों से प्रवासी राजस्थानी ला, जा रहे हैं। उन्होेंने बताया कि हाल ही में एयर बबल फ्लाइटों से यूएसए, फ्रांस, जर्मनी, यूके, कनाडा, यूएई आदि की फ्लाइटों से विदेशों से प्रवासियों को लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक समझौते के तहत एयर बबल की फ्लाइटें संचालित हो रही है।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अब तक करीब 160 उड़ानों से 25 हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर एयरपोर्ट पर आ चुके हैं वहीं अब तक करीब 30 हजार प्रवासी राजस्थानी प्रदेश में आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि हेल्थ प्रोटोकाल और केन्द्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हुई है। प्रवासी राजस्थानियों के आने की व्यवस्था व क्वारंटाइन सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है।

अब 1 सितंबर से ई-मित्र केंद्रों पर नई रेट लिस्ट

पिछले दिनों एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने संस्थाएत क्वारंटाइन सेंटर होटल क्लाक्र्स आमेर और होटर रॉयल ऑरचिड का संबंधित अधिकारियों एडीएम अशोक कुमार, उपनिदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत और एयर सेल से जुड़े राजस्थान फाउण्डेशन के प्रबंधक अमित सिंघल के साथ दौरा कर वहां क्वारंटाइन कर रहे प्रवासियों से व्यवस्थाओं का फीड बैक लिया। उन्होंने बताया कि जयपुर में पेड संस्थागत क्वारंटाइन के लिए 40 होटल चिन्हित हैं। उन्होंने क्वारंटाइन कर रहे प्रवासियों से होटल की व्यवस्थाओं, राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, मेडिकल चेकअप के साथ ही होटल में नाश्ता, खाना आदि की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। चर्चा के दौरान प्रवासियों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं की सराहना की। डॉ. अग्रवाल ने जयपुर विकास प्राधिकरण के बगराना स्थित निःशुल्क संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया और प्रवासियों से विस्तार से चर्चा की।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों की उड़ान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद चिकित्सकों व अधिकारियों के दल द्वारा सेनेटाइज, थर्मल स्केनिंग, मेडिकल चैक अप, इमिग्रेशन, संस्थागत क्वारंटाइन सहित आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। एयरपोर्ट पर उड़ानों के आने के समय संयुक्त निदेशक मेडिकल डॉ. एस के भण्डारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्र्मल जैन, डॉ- धनेश्वर शर्मा और इनकी पूरी मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्केनिंग से लेकर मेडिकल चेक अप तक की सेवाएं दी जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजी करने में जुटा शीर्ष नेतृत्व, आसान नहीं होगी तिवाडी, मानवेन्द्र की भाजपा में वापसी

जयपुर एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन अधिकारी आशीष कुमार, उपनिदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत और इनकी टीम व रीको वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक तरुण जैन आदि द्वारा क्वांरटाइन की व्यवस्था, सुनिश्चित की जा रही हैं। जेडीए, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी ,यरपोर्ट में व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। एयरपोर्ट पर आवश्यक व्यवस्थाएं चाक चोबंद है।

दोपहर में लंबी नींद से दिल की बीमारी, मौत का खतरा : शोध

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने “गजबण पाणी ने चाली ” गाने पर किया धमाकेदार डांस, विडियो हो रहा वायरल 

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

वंदे भारत मिशन, चार्टर और एयर बबल उड़ानों से लाए जा रहे हैं प्रवासी राजस्थानी First Apperaed At Hello Rajasthan



source https://hellorajasthan.com/rajasthan/jaipur/vande-bharat-mission-charter-and-air-bubble-flights-are-being-brought-in-overseas-rajasthan/110918/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: