about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

बीकानेर, केाटा, जोधपुर, अजमेर संभाग के जिलों में पेट्रोल व गैस उत्पादन के पेट्रोलियम अंवेषण कार्य होगें तेज

Share it:

Bikaner Jodhpur Ajmer Kota petroleum oil and gas research work will in rajasthan

जयपुर (Rajasthan News)। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइन्स (Mines) एवं पेट्रोलियम (Petroleum) डॉ. सुबोध अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा जारी 14 खनन पट्टा क्षेत्र में (Petroleum exploration) पेट्रोलियम अंवेषण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पेट्रोलियम (Petroleum) और गैस (Gas) का उत्पादन कर रही कंपनियों से भी उत्पादकता बढ़ाने को कहा है।

जेईई की परीक्षा 1 सितंबर से, नीट का टेस्ट 13 सितंबर को, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी
 

एसीएस माइन्स एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल मंगलवार को सचिवालय में पेट्रोलियम विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम और गैस की उत्पादकता बढ़ने से लाभदायकता बढ़ने के साथ ही प्रदेश मेें राजस्व की भी बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में लगभग एक लाख 20 हजार बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल व करीब 36 लाख घन मीटर गैस का उत्पादन हो रहा है।

संजय दत्त के पास हैं छह फिल्में, तीन ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार, अन्य फिल्मों का स्टेटस यंहा जाने

  डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य में 14 जिलों में चार पेट्रोलियम बेसिन डेढ़ लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले हुए हैं। उन्होंने बताया कि बाड़मेर-सांचोर बेसिन, जैसलमेर, बीकानेर-नागौर बेसिन में बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरु व विंध्यान बेसिन में कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़ जिले का कुछ हिस्सा शामिल है। उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम खनन के लिए 13 पट्टे जारी किए हुए हैं वहीं पेट्रोलियम खोज के 14 लाइसेंस जारी कर खोज कार्य किया जा रहा है।

 डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पेट्रोलियम खोज व खनन कार्य में किसी तरह के अवरोध या अन्र्तविभागीय समस्याएं आ रही होतो उन्हें प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। उन्होंने बजट घोषणाओं, सीएमआईएस, मुख्यमंत्री व खानमंत्री की घोषणाओं व निर्देशों की समयवद्ध पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा के प्रश्नोें, आश्वासनों आदि का उत्तर समय पर भिजवाया जाए।

ज्योतिष ने किया दावा ‘‘विश्वपटल पर होगी उथल-पुथल और अप्रत्याशित घटनाएं’’ इन राशि वालों को मिलेगी विशेष सफलता

बैठक में संयुक्त सचिव ओम कसेरा, उपसचिव नीतू बारुपाल, अतिरिक्त निदेशक पेट्रोलियम बीएस राठौड, ओएसडी संजय दुबे और सतीश आर्य, सहायक सचिव शंभूदयाल प्रजापती, रामकिशोर मीणा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हरियाणवी गाने ‘‘हट जा ताऊ पाछे ने’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल

प्रधानमंत्री आवास योजना में 2022 तक कैसे सभी गरीबों को मिलेंगे घर, जानिए योजना का पूरा खाका

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

बीकानेर, केाटा, जोधपुर, अजमेर संभाग के जिलों में पेट्रोल व गैस उत्पादन के पेट्रोलियम अंवेषण कार्य होगें तेज First Apperaed At Hello Rajasthan



source https://hellorajasthan.com/rajasthan/jaipur/bikaner-jodhpur-ajmer-kota-petroleum-oil-and-gas-research-work-will-in-rajasthan/107223/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: