about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

राजस्थान में मंडी में हड़ताल के बाद भी सरसों, गेहूं की खरीद जारी

Share it:

राजस्थान-में-मंडी-में-हड़ताल-के-बाद-भी-सरसों,-गेहूं-की-खरीद-जारी

जयपुर(Rajasthan News)। राजस्थान में चल रही हड़ताल के कारण सभी 247 एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) मंडियों की बंदी के बावजूद राज्य में गेहूं, चना और सरसों की खरीद जारी है।

बीकानेर : पीटीईटी प्रवेश परीक्षा 16 अगस्त को

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने आईएएनएस से कहा कि इन मंडियों के व्यापारी दो प्रतिशत किसान कल्याण उपकर लगाने के विरोध में हड़ताल पर हैं।

उन्होंने कहा, हम पहले से ही एग्रीकल्चरल मार्केटिंग एक्ट 1961 के तहत बड़ी फीस का भुगतान कर रहे हैं। अब इस दूसरे उपकर से कृषि उपज के व्यापार में नुकसान होगा।

राजस्थान में रेस्तरां, इलेक्ट्रॉनिक, मिठाई की दुकानें खोलने की छूट

कोऑपरेटिव मंत्री उदयलाल अंजना ने बुधवार को कहा कि राज्य में 45,813 किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अब तक 1.16 लाख टन सरसों और चने की खरीद की जा चुकी है, जिसकी 12 मई तक कुल कीमत 541.52 करोड़ रुपये है। अंजना ने कहा कि इसके अलावा 32,509 किसानों को उनके बैंक खातों में 386.71 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

अंजना ने कहा कि अधिकतम किसानों को एमएसपी में खरीद का लाभ पाने की अनुमति देने के लिए, केंद्रों की क्षमता, जिसकी पंजीकरण सीमा पहले से ही पूरी हो चुकी है, में और 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

Indian Railway : 12 मई से से चल रही ट्रेन , जाने यात्रा की क्या हैं शर्तें और कैसे होगी बुकिंग

करीब 69 केंद्रों पर बुधवार को 10 फीसदी पंजीकरण की सीमा बढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि किसान अब 14 मई से इन केंद्रों पर पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं अब तक 208 केंद्रों पर 10 प्रतिशत पंजीकरण की सीमा बढ़ाई गई है, जिससे लगभग 15,000 किसानों को मदद मिली है।

भारतीय खाद्य निगम के आंकड़ों में कहा गया है कि राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा 1,42,044 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई, जबकि एफसीआई द्वारा 5,66,466 मीट्रिक टन की खरीद की गई।

–आईएएनएस

Indian Railway :12 मई से चल रही यात्री ट्रेन, यंहा देखे शेड्यूल  

बीकानेर : पीटीईटी प्रवेश परीक्षा 16 अगस्त को

राजस्थान: अब एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए पास जरूरी नहीं : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

हंसना और हंसाना सबसे बड़ी कला – कॉमेडियन ख्याली सहारण

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.



source https://hellorajasthan.com/news/rajasthan/83003/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: