about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

राजस्थान में कोरोना के 1151 नए पॉजिटिव केस, 12 लोगों की मौत, 18 सैनिक भी हुए संक्रमित

Share it:

जयपुर(Rajasthan News)। राजस्थान में कोरोना (Corona) का कहर रुकने का नाम ही नही ले रहा। प्रदेशभर से गुरुवार को कोरोना के 1151 नए मामले सामने आए जिसमें अलवर की सैन्य छावनी के 18 सैनिक भी शामिल है। प्रदेश में कोराना कहर से 12 लेागों की मौत भी हो गई। जिसमें सबसे अधिक बीकानेर जिले से 5 लेागों की मौत शामिल है।

राजस्थान में पंचायत सहायकों को जल्द मिलेगा मानदेय : मुख्यमंत्री

इन जिलों से 1151 केस
राजस्थान के जोधपुर में 140, कोटा में 130, जयपुर में 109, भीलवाड़ा में 92,अलवर में 204, उदयपुर में 82, अजमेर में 67, बीकानेर में 71, भरतपुर में 40, गंगानगर में 36, चित्तौड़गढ़ में 22, टोंक में 21, चूरू में 21, डूंगरपुर में 19, बांसवाड़ा में 17, राजसमंद में 16, झालावाड़ में 15, बूंदी में 13, पाली और झुंझुनू में 12-12, धौलपुर में 4, हनुमानगढ़ में 3, दौसा में 2, करौली, बारां और जालौर में 1-1 संक्रमित मिला।

आंकड़ा पहुंचा 48996
राजस्थान में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 48996 पहुंच गया। वहीं, 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर में 5, धौलपुर में 2, बूंदी, जयपुर, झुंझुनू, नागौर और जोधपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 757 पहुंच गया।

18 सैनिक संक्रमित मिले

राजस्थान में अलवर की ईटाराना छावनी में के आर्मी एरिया में 18 सैनिक पॉजिटिव मिले हैं। सेना के अधिकारियों की डिमांड पर यहां रैंडम सैंपलिंग की गई थी। जिसके बाद पॉजिटिव केस सामने आए।

राजस्थान में ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 7670 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 6148 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2798, पाली में 2891, अलवर में 4843, बीकानेर में 2351, नागौर में 1596, अजमेर में 2305, कोटा में 2466, उदयपुर में 1518, धौलपुर में 1409, बाड़मेर में 1618, जालौर में 1228, सिरोही में 912, सीकर में 1223, डूंगरपुर में 680, चूरू में 716 संक्रमित हैं।

विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को होगा सार्वजनिक अवकाश

इसके अलावा, झुंझुनूं में 656, राजसमंद में 698, भीलवाड़ा में 893, झालावाड़ में 719, टोंक में 346, चित्तौड़गढ़ में 354, जैसलमेर में 231 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 240 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 341, बारां में 227, सवाई माधोपुर में 280, करौली में 376, हनुमानगढ़ में 237, प्रतापगढ़ में 194 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 314, बूंदी में 250 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 79 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।

प्रदेश में अब तक 757 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 757 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 213 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 82, भरतपुर में 54, अजमेर में 55, कोटा में 36, बीकानेर में 47, नागौर में 32, पाली में 31, धौलपुर में 17, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है। वहीं, अलवर में 21, बाड़मेर में 12, सवाई माधोपुर में 11, सीकर में 11, ​राजसमंद और भीलवाड़ा में 8-8, ​करौली में 7, झुंझुनू​ और चित्तौड़गढ़ में 6-6, बारां में 5, जालौर और टोंक में 4-4, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।

राजस्थान : हर ग्राम पंचायत पर लगेंगे ग्राम रक्षक

16 लाख से अधिक सैंपल
राजस्थान में अब तक 16 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 48996 पॉजिटव मिले हैं। 35131 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 33162 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 13108 एक्टिव केस चल रहे है।

हरियाणवी गाने ‘‘ तू चीज लाजवाब ’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल

कुसुम योजना में सफल किसानों को ‘सोलर प्रोजेक्ट्स‘ के इंस्टालेशन के लिए अफोर्डेबल ब्याज दरों पर ऋण

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

राजस्थान में कोरोना के 1151 नए पॉजिटिव केस, 12 लोगों की मौत, 18 सैनिक भी हुए संक्रमित First Apperaed At Hello Rajasthan



source https://hellorajasthan.com/rajasthan/jaipur/rajasthan-coronavirus-updates-1151-new-cases-12-death/104051/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: