about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

राजस्थान आवासन मण्डल की 25 परियोजनाओं का शुभारम्भ

Share it:

CM Ashok Gehlot starts Rajasthan Housing Board 25 projects with Jaipur city park and coaching hub

जयपुर (Rajasthan News)। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि (Rajasthan Housing Board) राजस्थान आवासन मण्डल गुणवत्ता, समयबद्धता और विस्तार पर फोकस करते हुए इस दिशा में मिशन भावना के साथ काम करे।  हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना मकान हो। राज्य सरकार लोगों का यह सपना साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री गहलोत शनिवार को (CM Residence) मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फे्स के माध्यम से राजस्थान आवासन मण्डल की 25 परियोजनाओं के शिलान्यास एवं शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर रहे थे।

शिक्षा विभाग में 3210 की व्याख्याता, उप निदेशक व संयुक्त निदेशक पद पर हुई डीपीसी

उन्होंने 14 आवासीय योजनाओं एवं 4 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारम्भ और 7 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही उनकी पुस्तिकाओं का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने राणा सांगा मार्केट, प्रताप नगर, जयपुर का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गुणवत्ता नियंत्रण के लिए बनाए गए मोबाइल एप ‘आरएचबी सजग‘ को लांन्च किया और पुस्तिका का विमोचन किया। 

जनता की आशा और अपेक्षाओं के अनुरूप विकसित हों आवासीय योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर और अल्पआय वर्ग के लोगों को गुणवत्तायुक्त आवास उपलब्ध करवाना भी गुड गवर्नेंस का हिस्सा है। इसमें आवासन मण्डल की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि जनता की आशा और अपेक्षाओं के साथ ही आबादी के अनुरूप आवासन मण्डल प्रदेशभर में आवासीय योजनाओं के लिए मास्टर प्लानिंग करे, जिससे 50 साल पहले जिस उद्देश्य के साथ हाउसिंग बोर्ड की स्थापना की गई थी, वह साकार हो सके।
नीट और जेईई छात्रों को मिला है परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प : एनटीए

सरकार की इच्छाशक्ति से मण्डल को मिला नया जीवन
श्री गहलोत ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में राजस्थान आवासन मण्डल को सफेद हाथी के रूप में देखा जा रहा था और इसे बंद करने की नौबत आ गई थी, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार की इच्छाशक्ति और आवासन मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पण भाव से काम करने का ही परिणाम है कि मण्डल को नया जीवन मिला है। आगे भी मण्डल इसी भावना के साथ काम कर अपनी गुडविल मजबूत करे। उन्होंने नई परियोजनाओं के शुभारम्भ पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लोगों को न केवल छत मिलेगी, बल्कि पार्क, कोचिंग हब, ओपन जिम, ओपन थियेटर, फूड कोर्ट, वॉक-वे जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। 

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की जन हितैषी सोच का ही परिणाम है कि आज जयपुर में सिटी पार्क जैसे बडे़ उद्यान की परियोजना मूर्त रूप ले रही है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अपने मकान का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि बंद होने की कगार पर खड़ा आवासन मण्डल आज राज्य सरकार के प्रयासों के कारण तेजी से दौड़ रहा है। 

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा 2 साल के अंदर खत्म हो सकती है कोविड-19 महामारी 

आवासन मण्डल (Rajasthan Housing Board)के आयुक्त पवन अरोड़ा ने प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि विगत दस माह में ही राजस्थान आवासन मण्डल ने विभिन्न आवासीय एवं वाणिज्यिक सम्पत्तियों का विक्रय कर करीब 1400 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जन किया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि राजस्व अर्जन के साथ-साथ मण्डल ने कई जनोपयोगी निर्णय लेकर उन्हें मूर्तरूप देने का प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वयं की ओर से सिटी पार्क, मानसरोवर में रोपित करने के लिए कल्पवृक्ष का जोड़ा, आयुक्त को सौंप कर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल और पवन अरोड़ा को रूद्राक्ष का पौधा सिटी पार्क में रोपित करने के लिए सौंपा। सिटी पार्क में करीब 21 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

लावा ने हार्टबीट, बीपी सेंसर फीचर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया


इन 14 आवासीय योजनाओं का हुआ शुभारम्भ

1. वाटिका आवासीय योजना, सांगानेर, जयपुर2. महला आवासीय योजना, अजमेर रोड़, जयपुर3. महात्मा ज्योतिराव फुले आवासीय योजना, नसीराबाद (अजमेर)4. निवाई आवासीय योजना, निवाई (टोंक)5. मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, प्रताप नगर, जयपुर6. वीकएण्ड होम पंजीकरण योजना-2020, नायला, जयपुर7. पटेल नगर विस्तार-भाग-2 आवासीय योजना, भीलवाड़ा8. शाहपुरा आवासीय योजना, भीलवाड़ा9. शास्त्री नगर आवासीय योजना, भीलवाड़ा10. अटल नगर आवासीय योजना, भीण्डर, उदयपुर11. द्वारकापुरी योजना, सविना द्वितीय एवं दक्षिण विस्तार आवासीय योजना-उदयपुर12. महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर13. मानपुर आवासीय योजना, आबूरोड़ शहर, जिला सिरोही14. खोड़ा गणेश फेज चतुर्थ आवासीय योजना किशनगढ (अजमेर)


चार मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारम्भ

1. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-3, प्रताप नगर, जयपुर2. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-28, प्रताप नगर, जयपुर3. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 (जी.एच.3), इंदिरा गांधी नगर, जयपुर4. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 (जी.एच.4), इंदिरा गांधी नगर, जयपुर
इन 7 योजनाओं का किया शिलान्यास
1. कोचिंग हब, प्रताप नगर, जयपुर 2. सिटी पार्क, मानसरोवर, जयपुर  3. महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर 4. जोधपुर चौपाटी, जोधपुर5. कोटा चौपाटी, कोटा6. सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-3 प्रताप नगर, जयपुर 7. सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-26 प्रताप नगर, जयपुर

हरियाणवी गाने ‘‘हट जा ताऊ पाछे ने’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

राजस्थान आवासन मण्डल की 25 परियोजनाओं का शुभारम्भ First Apperaed At Hello Rajasthan



source https://hellorajasthan.com/rajasthan/jaipur/cm-ashok-gehlot-starts-rajasthan-housing-board-25-projects-with-jaipur-city-park-and-coaching-hub/108725/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: