about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

Rajasthan Political Crisis : ऑडियो क्लिप मामले में केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ एफआईआर

Share it:

ऑडियो-क्लिप-मामले-में-केंद्रीय-मंत्री-शेखावत-के-खिलाफ-एफआईआर

जयपुर(Rajasthan News)। राजस्थान में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) (SOG) द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) व दो अन्य के खिलाफ ऑडियो क्लिप (Audio Viral Clip) मामले में कांग्रेस व्हीप महेश जोशी की शिकायत के आधार पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई। यह शिकायत पार्टी द्वारा अशोक गहलोत सरकार (CM Ashok Gehlot Government) को अस्थिर करने के संबंध में कथित बातचीत के ओडियो क्लिप सामने आने के बाद की गई है।

Rajasthan Political Crisis : कांग्रेस कर रही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की छवि को खराब करने की कोशिश: शेखावत

शेखावत ने कहा है कि किसी भी टेप में उनकी आवाज नहीं है, जबकि अन्य भाजपा नेता ने कहा कि इस टेप के साथ छेड़छाड़ की गई है।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ”हवा कसूत्ती ” डांस के दीवाने हुए लोग, वीडियो यू-ट्यूब पर हुआ वायरल

क्लिप में राजस्थान सरकार (Rajasthan Governemnt) को अस्थिर करने को लेकर योजना बनाने के मद्देनजर शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और जयपुर निवासी व भाजपा नेता संजय जैन के बीच चर्चा हो रही है।

अधिकारियों ने कहा कि एसओजी टीम सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा दाखिल किए गए कई सबूतों को सक्रिय रूप से देख रही है। मामला शर्मा और जैन के खिलाफ भी दर्ज किया गया है।

Rajasthan Political Crisis : पायलट कैंप के दो विधायक निलंबित, शेखावत के खिलाफ एफआईआर की मांग

इस बीच शेखावत ने कहा कि टेप में मौजूद आवाज मेरी नहीं है और मैं जांच के लिए तैयार हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि वह जैन और शर्मा के संपर्क में नहीं है। राज्य में कई लोग हैं जिनका नाम गजेंद्र सिह है।

इससे पहले सुबह, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दबाव की बात कही थी और भाजपा पर होर्स ट्रेडिंग के जरिए गहलोत सरकार को अस्थितर करने की साजिश करने का आरोप लगाया था।

हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी ने ऐसे लगाए ठूमके, फैंस हुए दीवाने और विडियो हेा रहे वायरल

इसबीच, विपक्ष के उप नेता राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस के दावे में कोई सच्चाई नहीं है। सभी जारी क्लिप में छेड़छाड़ की गई है।

इस मामले में राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मामले में धारा 124 ए और 120 बी दो धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। केंद्रीय मंत्री के खिलाफ 124 बी धारा के तहत यानी राजद्रोह के आरोप में केस दर्ज किया गया है। (आईएएनएस)

राजस्थान के 15 जिलों में बारिश का चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट

कर्क संक्रान्ति : वृषभ, कन्या, तुला एवं कुंभ राशि वालों को मिलेगी विशेष अनुकूलता

भारत में गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री कोई नियमों से ऊपर नहीं : पीएम मोदी

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.



source https://hellorajasthan.com/news/rajasthan/97358/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: