about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

राजस्थान के 12 बागी कांग्रेस विधायक मानेसर के होटल में

Share it:

राजस्थान-के-12-बागी-कांग्रेस-विधायक-मानेसर-के-होटल-में

@संजय मेहरा

गुरुग्राम(Gurugram News)। राजस्थान कांग्रेस के 12 विधायक गुरुग्राम जिले (Rajasthan Congress MLAs at Manesar) के मानेसर स्थित पांच सितारा होटल आईटीसी ग्रैंड (ITC Grand Hotel) भारत में डेरा डाले हुए हैं। कथित तौर पर इन विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP)को समर्थन करने का निर्णय ले लिया है।

राजस्थान में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने वाले सफल नहीं होंगे : अविनाश पांडेय

हरियाणा भाजपा के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार, ये विधायक सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot )गुट के हैं।

लगभग 40 भाजपा विधायकों को भी इसी होटल में रखा गया है, क्योंकि शीर्ष नेतृत्व को लगता है कि ये कांग्रेस के साथ जा सकते हैं।

राजस्थान और दिल्ली के प्रभावी भाजपा नेता इन विधायकों लेकर शनिवार शाम यहां पहुंचे। पायलट ने कथित तौर पर शनिवार शाम इन विधायकों से यहां मुलाकात की।

क्या राजस्थान में भी खिलेगा कमल ?

होटल प्रबंधन ने मुख्य प्रवेश द्वार से कोई 500 मीटर की दूरी पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। सफेद कपड़े में एक दर्जन से अधिक बाउंसर भी मीडिया को होटल से दूर रखने के लिए तैनात कर दिए गए हैं।

लगता है यह होटल असंतुष्ट विधायकों और नेताओं के लिए पसंदीदा बन गया है।

अप्रैल में मध्यप्रदेश के विधायकों को भी यहीं ठहराया गया था, जिसके बाद कमलनाथ सरकार विधानसभा में अल्पमत में आ गई और उसने इस्तीफा दे दिया था।

राजस्थान में गहलोत सरकार पर संकट, भाजपा ने अपनाई वेट एंड वाच की नीति

इसके पहले कर्नाटक, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ विधायकों को भी यहां स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग की निगरानी में ठहरने का मौका मिल चुका है।

–आईएएनएस

असंतुष्टों के सुरों पर भाजपा की पैनी नजर

अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित, 10 दिन से जो करीब रहे, उनसे जांच का अनुरोध

हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी ने ऐसे लगाए ठूमके, फैंस हुए दीवाने और विडियो हेा रहे वायरल

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.



source https://hellorajasthan.com/news/national/95694/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: