about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

राजस्थान : उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने सी.एम. रिलीफ फंड में दिये 20 लाख 20 हजार 444 रूपये के चेक

Share it:

बीकानेर(Bikaner News)। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Higher Education Minister Bhanwar Singh Bhati) ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(CM Ashok Gehlot) को उनके जयपुर स्थित निवास (CM Resident) पर मुख्यमंत्री सहायता कोष (CM Relief Fund) कोविड-19 (Covid-19) मीटिंगेट फंड हेतु 20 लाख 20 हजार 444 रूपये की सहायता राशि के चेक भेंट किए।

बीकानेर : भाजपा के राम रसौड़े में 4,28,000 भोजन पैकेट का वितरण

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि यह राशि उनके आह्वान पर विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के आमजन, निजी महाविद्यालय संघ तथा विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के द्वारा एकत्रित की गई है।

भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस संकट काल में राज्य के प्रत्येक निवासी की सुख-सुविधा का पूर्ण ध्यान रखते हुए रात-दिन कोरोना के विरूद्ध संघर्ष मे जुटी है, इसमें हम सभी का यह दायित्व भी बनता है कि, हम भी जितना संभव हो सके सी.एम. सहायता फंड में अपना योगदान देकर सरकार को सहयोग करें, इस संघर्ष में सरकार-प्रशासन-आमजन तीनों के समन्वित प्रयास ही रंग लायेंगे एवं तभी हम इस संघर्ष में विजयी बनकर निकलेंगे।

वर्ल्ड नो टोबेको डे : युवाओं को तंबाकू इंडस्ट्री के हथकंडो से बचाने की अपील: स्वास्थ्य विशेषज्ञ

भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिये इसमें सहभागी बने प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है तथा कहा है कि केवल आर्थिक सहयोग ही नहीं प्रत्येक व्यक्ति सरकार के निर्देशों की पूर्ण पालना, लोक डाउन की पालना, मास्क, सेनेटाईजर के उपयोग, स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग आदि की पालना के माध्यम से भी कोरोना के विरूद्ध इस महासंघर्ष में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

सिर्फ स्वदेशी कंपनियों को मिले MSME का दर्जा

श्री गहलोत ने उच्च शिक्षा मंत्री भाटी द्वारा न केवल अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत वरन बीकानेर जिले में भी कोरोना के विरूद्ध संघर्ष में आमजन के लिये विधायक कोष से करवाये जा रहे कार्यो के अतिरिक्त भामाशाहों, व्यवसायियों व आमजन को प्रेरित कर करवाए जा रहे राहत कार्यों की प्रशंसा की।

चूरू : कई मोर्चों पर कोरोना फाइटर बनकर डटी है आशा सहयोगिनी

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.



source https://hellorajasthan.com/news/rajasthan/jaipur/85157/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: