about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

राजस्थान सरकार ने जारी की लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन, देखें कहां छूट, कहां रहेगी पाबंदी

Share it:

जयपुर। केन्द्र सरकार के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी लॉकडाउन 4.0 की गाइड लाइन्स जारी कर दी है। राजस्थान में गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप ने इस गाइड लाइन्स की जानकारी दी। यह गाइड लाइन्स केन्द्र सरकार के निर्देशों पर ही आधारित हैं, लेकिन कुछ बदलाव राज्य स्तर पर किए गए हैं, इसमें काफी ढील भी दी गई हैं वहीं कुछ मामलों में सख्ती जारी रहेगी। कन्टेनमेंट और कर्फ्यू एरिया में पहले जैसी पाबंदियां रहेंगी।

राजस्थान: जैसलमेर से उठा रेत का बवंडर, 850 साल पुराने सोनार किले को हुआ नुकसान

किसी भी स्थान पर 5 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रदेश में बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी. शॉपिंग मॉल,स्कूलशैक्षणिक संस्थान, पार्टी, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.

शौर्य चक्र प्राप्त राजस्थान मूल के सैनिकों को रोडवेज की बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा सुविधा
लॉकडाउन 4.0 गाइड लाइन्स की बड़ी बातें:

– जिम, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।

– पूरी सुरक्षा अपनाकर सैलून,ब्यूटी पार्लर खुल सकेंगे।

– स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शर्तों के साथ खुलेंगे।

– राजनीतिक आयोजन बंद रहेंगे।

– शैक्षणिक संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे।

– किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी रहेगी, विवाह कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन से लेनी होगी।

– रेड जोन को छोडकर 50 फीसदी स्टाफ के साथ कार्यालय खुल सकेंगे।

– अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

– पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर अभी भी रोक रहेगी।

– सशर्त सभी दुकानें खुल सकेंगी, लेकिन दो से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे।

– पान, गुटखा, तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।

– ग्रीन जोन में ऑटो-बस सेवा होगी शुरू, ऑरेंज जोन में बस-ऑटो सेवा शर्तों के साथ चलेगी।

– बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर रहेगी रोक।

–  सभी दुकान, कार्यालय, उद्योग शाम 6 बजे तक बंद करने होंगे ताकि 7:00 बजे तक स्टाफ घर पहुंच जाए।

– 6 बजे बाद खोलने के लिए विशेष परिस्थितियों में प्रशासन से अनुमति ली जाएगी।

लॉकडाउन 4.0 18 से 31 मई, 2020 के क्रियान्वयन आदेश, पूरी सूची यंहा देखें

http://103.203.138.54/news/206732/document/Lockdown4.0OrderHindi18-05-20.pdf

राजस्थान : सहायक रेडियोग्राफर के 1058 रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.


source https://hellorajasthan.com/news/rajasthan/84021/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: