about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

राजस्थान में कोरोना के 5507 मामले: डूंगरपुर में 64 जयपुर में 47 पाॅजिटिव केस आए सामने, सात की मौत

Share it:

जयपुर(Jaipur News)। राजस्थान (Rajasthan)में कोरोना महामारी (Rajasthan Corona Epedmic) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, प्रदेश में सोमवार को 305 नए पाॅजिटिव केस सामने आए है। इससे केारोना पाॅजिटिव से स्थिति और गंभीर बनती जा रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में भी कोरेाना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में सेामवार रात तक 47 केस नए सामने आए वंही डूंगरपुर में 64, झीलों की नगरी उदयपुर 21, के साथ अब कोरेाना का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है।

राजस्थान: जैसलमेर से उठा रेत का बवंडर, 850 साल पुराने सोनार किले को हुआ नुकसान

जिसमें मुख्य रुप से जयपुर में 47, डूंगरपुर में 64, भीलवाड़ा 25, जालौर 25, जोधपुर 35, लोग कोेरोना पाॅजिटिव पाए गए है। राज्य में अब कोरोना वायरस रोगियों की संख्या बढ़कर 5507 पहुंच गई है और राजस्थान में कुल मौतों का आंकड़ा 138 पर पहुंच गया। इसकी जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह (Additional Chief Secretary (Health) Rohit Kumar Singh) दी।

अब तक लिए गए सैंपल
राजस्थान में अब तक 243476 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है और जिसमे 234165 लोगेां में नेगेटिव अैार 5507 लेागों में पाॅजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही एक्टिव केस 2151 है।

राजस्थान सरकार ने जारी की लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन, देखें कहां छूट, कहां रहेगी पाबंदी

राजस्थान में जिलावार स्थिति

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान में 305 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए। जिसमें जयपुर में 47, जालौर 25, पाली 4, उदयपुर में 21, बांसवाड़ा 4, भरतपुर 6, केाटा 2, नागौर 2, राजसमंद 10, सवाईमाधोपुर 0, टोंक 2, अलवर 0, बाड़मेर 11, चुरु 0, दौसा 5, धौलपुर 3, जोधपुर 35, जालौर 25, डूंगरपुर 64, जैसलमेर 12, सीकर में 6, सिरोही 6 और झुंझनू 2, चितौड़गढ़ 5, अजमेर से लोग संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 5030 हो गई है।

शौर्य चक्र प्राप्त राजस्थान मूल के सैनिकों को रोडवेज की बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा सुविधा

प्रदेश में 138 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 138 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 72 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 12, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 4-4, अलवर, बीकानेर और भरतपुर में 3-3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और सीकर में 2-2 , उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।

राजस्थान : सहायक रेडियोग्राफर के 1058 रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती

प्रदेश में अब तक की स्थिति
राजस्थान की राजधानी में 1625 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं और जोधपुर में 1118 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा मे 326, अजमेर में 256, टोंक में 149, भरतपुर में 129, नागौर में 174, बांसवाड़ा में 72, जैसलमेर में 73 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 58, झालावाड़ में 49, बीकानेर में 53, भीलवाड़ा में 80, अलवर 35, बांरा 4, बाड़मेर 33, चितौड़गढ़ 159, चुरु 46, दौसा 38, धोलपुर 27, डूंगरपुर 124, हनुमानगढ़ 14, जालौर 97, करौली 10, पाली 132, प्रतापगढ़ 5, राजसमंद 53, सवाईमाधोपुर 17, सीकर 45, सिरोही 48 व उदयपुर में 401 मरीज मिले हैं। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान एंव अन्य राज्यों से आए 7 अन्य लोग भी संक्रमित हैं।

आयुष मंत्रालय की सलाह : गर्म पानी, हल्दी वाला दूध पीएं और योग करें

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.


source https://hellorajasthan.com/news/rajasthan/84023/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: