about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

चित्तौड़गढ़ : 4 क्विंटल 10 किलो डोडा-चुरा और 3 किलो अफीम सहित तीन जने पकड़े

Share it:

चित्तौड़गढ़/जयपुर(Chittorgarh News)। स्टेट सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने15 मई को की गई कार्यवाही में गिरफ्तार मुल्जिमों की निशानदेही पर सोमवार को थाना मंगलवाड के प्रकरण में गिरफ््तार शुदा प्रकाष जाट पिता शंभू जाट उम्र 31 साल निवासी पाल थाना बस्सी जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा दी गई सूचना पर मीठू लाल पुत्र गोपी लाल धाकड निवासी दौलतपुरा, थाना विजयपुर जिला चित्तौडगढ के रिहायशी मकान से 3 क्विंटल 7 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा व 3 किलो अफीम बरामद कर थाना विजयपुर पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री बी एल सोनी ने बताया कि 15 मई को सूर्यवीर सिंह, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृृत्व में चित्तौड़गढ़ में जिला पुलिस के सहयोग से अलग-अलग स्थानों पर 3 कार्यवाहियां करते हुए 3 क्ंिवटल 24 किलो डोडाचुरा, 6 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 3 चारपहिया वाहन जप्त किये थे। इस संबंध में जिला चित्तौडगढ में थाना मंगलवाड व बस्सी पर 3 पृृथक््-पृृथक्् प्रकरण पंजीबद्ध किये गये थे।

श्री सोनी ने बताया कि इन प्रकरणों में जगदीष पिता शेराराम जाट उम्र 35 साल निवासी सियोलों की ढाणी खारड़ा नेवासा थाना मथानिया जिला जोधपुर, दिनेष राम पिता मेमराज विष्नोई उम्र 25 साल निवासी भीमसागर ढाणी थाना लोहावट जिला जोधपुर, प्रकाष जाट पिता शंभू जाट उम्र 31 साल निवासी पाल थाना बस्सी जिला चित्तौड़गढ़ व मनोज उर्फ विनोद कुमार पुत्र मगनीराम जाट निवासी माणकपुरा, थाना विजयपुर जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया था एवं थाना बस्सी में प्रकरण दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि प्रकरण में 17 मई को गिरफ््तारशुदा मुल्जिम मनोज उर्फ विनोद कुमार पुत्र मगनीराम जाट निवासी माणकपुरा, थाना विजयपुर जिला चित्तौडगढ द्वारा दी गई सूचना पर मेघा पुत्र उंकार भील निवासी माणकपुरा के रिहायशी मकान की थाना बस्सी द्वारा तलाशी लेने पर 102 किलो 320 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद कर मेघा भील को गिरफ््तार किया व थाना विजयपुर पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक श्री सोनी ने बताया कि इस प्रकार सीआईडी ( स्टेट क्राइम ब्रांच) व चित्तौडगढ पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही कर कुल 7 क्विंटल 10 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा व 9 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद कर 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 मुल्जिमानों को गिरफ््तार किया है।



source https://hellorajasthan.com/news/rajasthan/kota/84007/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: