about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

Share it:

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के(RSS chief sarsanghchalak ) सरसंघचालक (Dr.Mohan bhagwat)डॉ. मोहन भागवत आज सायं दिल्ली से चलकर रात्रि में जयपुर पहुंच जाएंगे। दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे डॉ. भागवत यहां पर कार्यकर्ताओं से छोटे-छोटे समूह में अनौपचारिक बातचीत करेंगे। कोविड की परिस्थिति को देखते हुए प्रांत कार्यकारिणी की दो भागों में अलग-अलग दिन बैठक सेवा सदन में रखी गई है। एक बैठक में संघ के कार्य विभागों के कार्यकर्ता रहेंगे और 4 अक्टूबर को दूसरी बैठक में पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, गो संवर्धन आदि गतिविधियों के कार्यकर्ता रहेंगे।

संभावना है कि कोरोना काल में स्वयंसेवकों ने जो सेवा कार्य समाज की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं एवं विविध संगठनों के साथ मिलकर किए हैं, उनकी चर्चा बैठकों में हो सकती है। जैसे श्रमिकों, घुमंतू समाज, अभावग्रस्तों में हुए सेवा, स्वरोजगार परामर्श कार्य आदि की जानकारी के साथ में संघ कार्य में ज्वाइन आरएसएस एवं प्रत्यक्ष कितने नए स्वयंसेवक जुड़े हैं। उनका नियोजन, सम्भाल, ई शाखाएं, परिवार शाखाएं, ऑनलाइन बैठकें, उत्सव व कार्यक्रम आदि के बारे में चर्चा हो सकती है।

डॉ. मोहन भागवत 5 अक्टूबर को कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे। जहाँ वे 6 अक्टूबर को भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ व स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी समारोह में रहेंगे। कार्यक्रम का भारतीय किसान संघ के फेसबुक पेज से लाइव वर्चुअल होगा, जिसमें चितौड़ प्रान्त (कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग) की 10 हजार ग्राम इकाईयों के कार्यकर्ता ऑनलाइन जुड़ेगें।



source https://hellorajasthan.com/rajasthan/jaipur/rss-chief-sarsanghchalak-drmohan-bhagwat-will-stay-todays-in-jaipur-talk-with-workers-635178
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: