about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से

Share it:

श्रीगंगानगर। अब श्रीगंगानगर से कोटा, झालावाड़ (Kota-Jhalawar via Sri Ganganagar special train)जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा एवं झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से शुरु हेाने जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट स्पेशल गाडी संख्या 02981, कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेषल (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा 12 अक्टूबर 2020 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को कोटा से

17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.55 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02982, श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 04 दिन) 15 अक्टूबर 2020 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शुक्रवार व रविवार को श्रीगंगानगर से 17.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.55 बजे कोटा पहुॅचेगी।


इस रेलसवा में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार डिब्बे होंगे।  

झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या 02997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवा 14 अक्टूबर 2020 से अग्रिम आदशों तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार व रविवार को झालावाड़ सिटी से 15.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.15 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 13 अक्टूबर 2020 से अग्रिम आदशों तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शनिवार को श्रीगंगानगर से 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.55 बजे झालावाड़ सिटी पहुॅचेगी।


इस रेलसवा में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार डिब्बे होंगे। 



source https://hellorajasthan.com/rajasthan/bikaner/sri-ganganagar/kota-jhalawar-via-sri-ganganagar-special-train-from-12th-october-2020-658039
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: