about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

राजस्थान में 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक 27 जिलों में 3848 पदों के लिए चार चरणों में होगा पंचायत चुनाव

Share it:

Rajasthan Gram Panchayat chunav election 2020 date announced voting on September 28 to October 10

जयपुर। राजस्थान लंबे समय से इंतजार के बाद (Rajasthan Gram Panchayat Election) पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश के 27 जिलों में 3848 पदों के लिए चार चरणों में (Rajasthan Gram Panchayat Chunav) चुनाव होगा। जिसमें (Panch , Sarpanch) पंच और सरपंच के 3848 पदों पर चुनाव होगा। चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार सहिंता लागू कर दी गई है।
जिसमें 28 सितंबर को पहला, 4, 6 और 10 अक्टूबर को दूसरे, तीसरे और चैथे चरण का चुनाव होगा। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव अप्रैल माह में होने थे। जो कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में टल गए। जिसे कोर्ट द्वारा 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था।

कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटाकर 900 कर दिया गया है। इसके अनुसार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। साथ ही मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है। जो अब सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक रखा गया है। इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए मतदान करवाया जाएगा।

चार चरणों में होगा चुनाव
राजस्थान में पहले चरण में 27 जिलों की 1003, दूसरे चरण में 1028, तीसरे चरण में 943 और चैथे चरण में 874 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होगा। जिसमें 35968 वार्ड पंच भी चुने जाएंगे। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, दौसा, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही और उदयपुर जिला शामिल है।

राजस्थान में 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक 27 जिलों में 3848 पदों के लिए चार चरणों में होगा पंचायत चुनाव First Apperaed At Hello Rajasthan



source https://hellorajasthan.com/rajasthan/jaipur/rajasthan-gram-panchayat-chunav-election-2020-date-announced-voting-on-september-28-to-october-10/113726/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: