about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

राजस्थान में 6 नगर निगमों के परिणाम आने शुरू, निर्दलीय के साथ कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी जीते

Share it:

जयपुर। राजस्थान की राजधानी समेत जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगम चुनाव के परिणाम (Nagar Nigam Election result 2020)आने शुरू हो गए हैं। मंगलवार सुबह शुरु हुई मतगणना के परिणाम आने शुरु हो गए है। कांग्रेस और बीजेपी के अभी तक एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी जीत चुके है। इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। जयपुर नगर निगम हैरिटेज में भाजपा के राहुल शर्मा, वार्ड 61 से कांग्रेस की आयशा सिद्वकी, 41 से सीपीआई की मीनाक्षी इंदोरिया अभी तक जीत कर की है।

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

मतगणना तीनों शहरों में सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है। सभी 6 निगमों के 560 वार्डों के पार्षद आज घोषित हो जायेंगे। इनमें जयपुर हेरिटेज में 100 और जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 150 वार्ड हैं। वहीं जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण नगर निगम में 80-80 वार्ड हैं। जबकि कोटा उत्तर में 70 और कोटा दक्षिण नगर निगम में 80 वार्ड हैं।

2287 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

इस बार कुल 2287 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा। इन चुनावों में जयपुर ग्रेटर व हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और दक्षिण तथा कोटा उत्तर व दक्षिण नगर निगमों के लिए दोनों चरणों में कुल मिला कर 60.17 प्रतिशत उम्मीदवारों ने वोटिंग की। चुनाव के लिए सभी निगम निर्वाचन क्षेत्रों में 36,00,168 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 21,66,310 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।

10 नवंबर को महापौर और 11 नवंबर को उप महापौर का चुनाव

परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह बाद 10 नवंबर को महापौर और 11 नवंबर को उप महापौर का चुनाव होगा।



source https://hellorajasthan.com/rajasthan/jaipur/nagar-nigam-election-result-2020-six-mumicipal-corporation-result-680575
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: