about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

पंचायत चुनाव-2020 जिला परिषद सदस्यों के लिए 1778 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 12663 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

Share it:

जयपुर। प्रदेश की 21 जिलों के 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों (zilla parishad panchayat samiti election)के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी के बाद 1778 उम्मीदवार जिला परिषद सदस्यों के लिए और 12663 उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव मैदान में रह गए हैं।

श्री मेहरा ने बताया कि 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए 2545उम्मीदवारों ने 2767 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से 659 नामांकन रद्द होने के बाद 2008 उम्मीदवारों के 2109 नामांकन वैद्य पाए गए थे। इनमें से 217 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए, 100 उम्मीदवारों के एक से अधिक नामांकन पत्र थे, जबकि 13 सदस्य निवरोध चुन लिए गए। उन्होंने बताया कि इस तरह जिप सदस्यों के लिए अब 1778 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि इसी तरह 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19077 उम्मीदवारों ने 20718 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से 5142 नामांकन रद्द होने के बाद 15011 उम्मीदवारों के 15574 नामांकन वैद्य पाए गए थे। इनमें से 2336 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए, 563 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र एक से अधिक थे, जबकि 40 सदस्य निवरोध चुन लिए गए। उन्होंने बताया कि इस तरह पंचायत समिति सदस्यों के लिए अब 12663 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

श्री मेहरा ने बताया नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर, द्वितीय चरण के लिए 27 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी चरणों के लिए मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 11 दिसंबर को चुनाव होगा। सायं 5 बजे या मतदान की समाप्ति के साथ ही मतगणना प्रारंभ हो जाएगी।

2 करोड़ से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान

चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के अजमेर, चूरू, नागौर, बांसवाडा, डूंगरपुर, पाली, बाड़मेर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, जैसलमेर, राजसमंद, बीकानेर, जालौर, सीकर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं और उदयपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव चरणों में करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन जिलों में 21 जिलों में 2 करोड़ 41 लाख, 87 हजार, 9 सौ 46 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।



source https://hellorajasthan.com/rajasthan/jaipur/12663-candidates-for-the-zilla-parishad-panchayat-samiti-election-in-rajasthan-688103
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: