about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

श्रीगंगानगर: जूनियर सेल टैक्स ऑफिसर पवन कुमार 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार, वाणिज्य कर अधिकारी हिमांशु पारीक फरार

Share it:

Commercial tax officer

श्रीगंगानगर/अनूपगढ़(Anupgarh News)। जिले के अनूपगढ़ (Anupgarh) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरेा (ACB) की टीम ने सेामवार को जीएसटी रिटर्न (GST Return) नही भरने पर एक व्यापारी को जुर्माने का डर दिखाकर व्यापारी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जूनियर सेल टैक्स ऑफिसर (जेसीटीओ) पवन कुमार को रंगे हाथों पकड़ा है, जबकि वाणिज्य कर अधिकारी हिमांशु पारीक फरार है। वाणिज्य कर अधिकारी की एसीबी की टीम इसकी तलाश कर रही है। हिमांशु पारीक के पास अनूपगढ वाणिज्य कर कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र ढिढ़ारिया ने बताया कि टीम को परिवादी प्रेम कुमार पुत्र बलूराम, जाति कुम्हार, निवासी नई मंडी घड़साना, जिला श्रीगंगानगर रिपोर्ट दी थी कि वह फर्नीचर का काम करता है। जेसीटीओ पवन कुमार द्वारा वितीय वर्ष का जीएसटी रिटर्न नही भरने पर जुमार्न का भय दिखाते हुए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

भीलवाड़ा में नियम विरुद्व शादी करने पर लगा छह लाख रुपये से अधिक का जुर्माना

उन्होने बताया कि जिस पर परिवादी ने 15 हजार रुपये पहले दे दिए व शेष राशि 10 हजार रुपये आज देने की बात तय की थी। परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया। जिसके बाद आरोपी जेसीटीओ पवन कुमार को अनूपगढ़ स्थित जेसीटीओ कार्यालय में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है। इस मामले में श्रीविजयनगर कार्यालय के वाणिज्य कर अधिकारी हिमांशु पारीक की भी संलिप्तता है। पारीक मौके से फरार चल रहा है, उसकी तलाश एसीबी की टीम कर रही है।

बीकानेर में विज्ञान पार्क के लिए भूमि आवंटित, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

सीआई आंनद कुमार ने बताया कि श्रीबिजयनगर कार्यालय में डीवाईएसपी वेद प्रकाश लखोटिया के नेतृत्व में की गई।
उन्होने बताया कि जेसीटीओ से इस बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जयपुर: होटल रामबाग पैलेस ने दिया 87 लाख का यूडी टैक्स

अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार: लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीयन

सोशल मीडिया पर लाइव दिखेगी राम मंदिर की आरती

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.



source https://hellorajasthan.com/news/rajasthan/91232/
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: