about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

जयपुर : जल महल की पाल और वैशाली नगर में मैगा बूट कैंप का आयोजन

Share it:

जयपुर। इम्युनिटी बड़ाने, शारीरिक स्वास्थता, दौड़ने और फिटनेस के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ आगामी 14 फरवरी को संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा आयोजित की जाने वाली एयू बैंक जयपुर मैराथन के 12वें संस्करण के तहत रविवार को (Au Bank mega boot camp) मैगा बूट कैंप का आयोजिन जल महल की पाल और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एंड फिटनेस सेंटर अपॉजिट रंगोली गार्डन वैशाली नगर (Rangoli Garden , Jaipur) में किया गया। कैंप के दौरान सैकड़ों जयपुराइट्स पसीना बहते नज़र आये। बूट कैंप एक इंटेंस वर्कआउट सेशन होता है जो एंड्यूरेंस लेवल को बढ़ाने में मदद करता है।


एयू बैंक जयपुर मैराथन के इस मैगा बूट कैंप को राजस्थान के रनिंग एंड हेल्थ कोच महेश द्विवेदी, दिनेश चौधरी, श्याम यादव और ज़ुम्बा कोच नितिका ने लीड किया। कोचिस् के मार्गदर्शन में रनर्स ने इंटेंस वर्कआउट, स्काट व प्लान्क चैलेंज और ज़ुम्बा सेशन मे भाग लिया। तरह तरह के वर्कआउटस, ग्रुप एक्सरसाइज़ के ज़रिये रनर्स ने अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश की। इस मौके पर एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि मैराथन के आने वाले संस्करण को लेकर जयपुरवासियों में खासा उत्साह है।

शहर में मैराथन के लिए अलग अलग जगहों पर ट्रेनिंग कैम्प्स भी आयोजित किये जाएंगे जहाँ अनुभवी रनर्स की मदद से जयपुरवासी अपने आप को मैराथन के लिए तैयार करंगे। ऑनलाइन के साथ अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके है। रविवार को हुए इस बूट कैंप में बड़ी संख्या में जयपुरवासी ने हिस्सा लिआ। इस बूट कैंप के दौरान तकनीकी रूप से रनर्स को बेहतर तरीके से वर्कआउट करने में मदद की और आने वाले दिनों में एयू बैंक जयपुर मैराथन द्वारा शहर में ऐसे अनेक फिटनेस एक्टिविटी कैम्प्स करवाई जायेगे।



source https://hellorajasthan.com/rajasthan/jaipur/au-bank-mega-boot-camp-in-jaipur-721814
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: