about

about

Technology

Total Pageviews

Popular Posts

Cloud Labels

Labels

Blog Archive

Search This Blog

Cloud Labels

बीकानेर हाउस में मनाया गया ग्लोबल प्रवासी मकर संक्रांति उत्सव

Share it:

जयपुर। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस स्थित (Global Pravasi Makar Sankranti festival) चांदनी बाग में राजस्थान फाउंडेशन (Rajasthan Foundation)और राजस्थान टूरिज्म विभाग (Rajasthan Tourism) के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल प्रवासी मकर संक्रांति उत्सव 2021 मनाया गया। इस अवसर पर पेरिस से प्रवासी राजस्थानी रहीस भारती के धौंद बैंड द्वारा राजस्थान की मिट्टी की खुशबू से सराबोर बेगा घरा आयो बालम, सावन आयो रे, पतंग उड़ा रे छोरा पतंग उड़ा, और सोना रा बटन, जैसे मंत्रमुग्ध कर देने वाले राजस्थानी गीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राजस्थानी फोक म्यूजिक के बादशाह भुंगर खान और ग्रुप द्वारा परंपरागत राजस्थानी फोक और सूफी गानों से समां बांध दिया, उन्होंने घूमर, पधारो म्हारे देश, केसरिया बालम, निबूडा, छाप तिलक, दमादम और चिरमी जैसे लोकप्रिय राजस्थानी गीतों की चांदनी बाग के मंच से जबरदस्त प्रस्तुति दी जिसे देश और दुनिया में जूम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हजारों लोगों ने देखा और सराहा।


इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि ऎसे ग्लोबल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रवासी राजस्थानियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने के प्रयासों को हकीकत में बदलने का मिशन चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी देश और प्रदेश की भाषा और भोजन उसकी संस्कृति के आधार होते हैं तथा राजस्थानी संस्कृति इस रूप में बहुत ही समृद्ध है यहां की भाषा, गीत संगीत, कला और खानपान में जैसी विविधता है वैसी देशभर में दुर्लभ है इन सभी विविधताओं से प्रवासी राजस्थानियों की नई पीढ़ी को रूबरू करवाने में ऎसे ग्लोबल स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में रुट टूरिज्म पॉलिसी लाई गई है जिसके माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों को उनके रूट से जोड़ने और मजबूत करने के बेहतरीन प्रयास किए जाएंगे ।


उन्होंने बताया कि अब प्रदेश की सरकार द्वारा राजस्थान कॉलिंग के नाम से कार्यक्रम लांच किया जाएगा जिसके माध्यम से देश और विदेश के सभी प्रवासी राजस्थानियों को एक सूत्र में जोड़ने का कार्यक्रम रहेगा।

राजस्थान टूरिज्म में सेंटर नई दिल्ली की सहायक निदेशक सुनीता मीणा ने बताया कि कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के मद्दे नजर इस कार्यक्रम को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश और दुनिया के कोने कोने में तमाम प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ने का मौका मिला है इससे राजस्थान सरकार के पर्यटन को बढ़ावा देने में गति मिलेगी।



source https://hellorajasthan.com/rajasthan/jaipur/global-pravasi-makar-sankranti-festival-celebrated-in-bikaner-house-in-delhi-714493
Share it:

Jaipur

Post A Comment:

0 comments: